दरअसल शहर में बढ़ती ट्रैफिक को लेकर जिला प्रशाशन ने निर्णय लिया है कि बैढन सब्जी मंडी को बिलौंजी कृषि उपज मंडी में शिफ्ट कर दिया जाये । जिससे ट्रैफिक की समस्या का समाधान हो जायेगा।
इसलिए प्रसाशन पिछले दिनों तो थोक व्यापारियों को शिफ्ट करा लिया है लेकिन फुटकर व्यापारी बैढन सब्जी मंडी छोड़ने को तैयार ही नही हो रहे ।सहायक कलेक्टर संघप्रिय ने स्पस्ट कर दिया है कि सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी में शिफ्ट किया जायेगा। सब्जी विक्रेताओ का कहना है कि वे लगातार कई सालों से सब्जी मंडी बैढन में ही बिक्री कर रहे है मुख्य मार्केट बैढन में है जबकि बिलौंजी 3 किमी जाने में भारी समस्या होगी लेकिन प्रसाशन जबर्दस्ती बिना किसी के सहमति से हटाना चाह रहा है। इधर सहायक कलेक्टर संघप्रिय ने कहा है कि बैढ़न सब्जी मंडी को बिलौंजी कृषि उपज मंडी में शिफ्ट किया जाना है। और इसके लिए व्यापारियो को लगातार समझाईस दी जा रही है।
वहीं महापौर प्रेमवती खैरवार ने व्यापारियों की समस्या पर कहा कि इस मामले में जिला प्रसाशन से बात करेंगे।
प्रेमवती खैरवार, महापौर नगर पालिक निगम, सिंगरौली
राजाराम केशरी, व्यापार सँघ सिंगरौली
व्यवसायी