हिंदी के साथ-साथ बंग्ला फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री राइमा सेन को पिछले लंबे समय से बॉलीवुड में कोई बड़ी फिल्म नहीं मिली है। इसलिए राइमा ने साउथ इंडस्ट्री की ओर अपने कदम बढ़ाने का फैसला कर लिया है। फिल्म जानकारों की माने तो वे साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। वे तमिल फिल्म 'अग्नि सिरागुगल' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे साउथ के अभिनेता अरुण विजय के अपोजिट काम कर रही हैं। अरुण की पिछली फिल्म 'थाडम' साल 2019 की सफल फिल्मों में से एक है।
बोल्ड किरदार में दिखेंगी राइमा
दरअसल, राइमा की 'अग्नि सिरागुगल' के निर्माता ने एक पोस्टर जारी किया है। जिससे देख ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में राइमा एक बोल्ड और दमदार किरदार निभाने जा रही हैं। साथ ही इस फिल्म में विजय एंटनी शीनू के रोल में और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन विजि के रोल में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में जे सतीश कुमार और प्रकाश राज के भी किरदार शामिल हैं।
कोलकाता समेत इन शहरों में हो रही शूटिंग
खबरों की माने तो इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में की गई है। जबकि फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग फिलहाल मॉस्को के सेंट पीटर्सबर्ग में चल रही है। इसके बाद फिल्म के एक अन्य शेड्यूल की शूटिंग अलमाटी के कजाकिस्तान में की जाएगी।
फिल्म 'गॉडमदर' से राइमा ने करियर की शुरुआत की
फिल्म का निर्माण अम्मा क्रिएशन के तहत टी शिवा कर रहे हैं। बता दें कि राइमा सेन अभिनत्री मुन मुन सेन की बेटी हैं। उनकी बहन रिया सेन भी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। राइमा ने साल 1999 में 'गॉडमदर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। राइमा बंगाली फिल्मों में भी काफी किरदार निभा चुकी हैं। साल 2018 में उनकी फिल्म 3 देव और 2006 वाराणसी- द अनटोल्ड रिलीज हुई थी